रेल की पटरियों के किनारे लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, पौन घंटे ठप रहा यातायात

लखनऊ:रायबरेली रेलमार्ग पर दौड़ रही तीन रेलगाड़ियों की रफ्तार उस समय थम गई, जब ट्रैक किनारे आग लग गई। करीब पौन घंटे तक ट्रेनों का आवागमन ठप रहा। आग बुझने के बाद अलग-अलग स्टेशनों पर रोकी गई ट्रेनें दौड़ सकीं। जिन स्टेशनों पर ट्रेनें रोकी गईं, वहां रेलकर्मियों में अफरातफरी मच गई। ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री भी परेशान हुए। गर्मी अधिक होने के कारण देर तक रुकी ट्रेनों में बैठने के बजाए यात्री इधर-उधर टहलते रहे।
घटना लगभग 12 बजे घटी। हरचंदपुर और कुंदनगंज स्टेशनों के बीच अचानक ट्रैक किनारे आग की लपटें उठने लगीं। आग लगने की खबर लगते ही घटनास्थल की तरफ बढ़ रही ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोक दिया गया। पुरी से आनंद विहार जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस हरचंदपुर से आगे बढ़ चुकी थी, जिसे घटनास्थल से कुछ दूर पहले रोका गया। यह गाड़ी दोपहर 12:11 बजे से 12:46 बजे तक बीच रास्ते खड़ी रही।
धनबाद से चंडीगढ़ जाने वाली गरीब रथ स्पेशल हरचंदपुर स्टेशन पर रोक दी गई। यह ट्रेन दोपहर 12:24 बजे से 12:56 बजे तक खड़ी रही। अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल कुंदनगंज स्टेशन पर दोपहर 12:24 बजे से 12:47 बजे तक रोकी गई। तीनों ही ट्रेनें आधे घंटे से पौन घंटे तक प्रभावित हुईं। इससे सभी गाड़ियां विलंब से अगले स्टेशन पहुंची। लगभग 12:45 बजे आग बुझाई गई तो आवागमन बहाल हुआ।