संविदा पर भर्ती होंगे रोडवेज में 500 चालक, 14 मई से लगेगा शिविर, सभी आठ डिपो में बनी है भारी कमी

मुरादाबाद:  मुरादाबाद परिक्षेत्र के सभी आठ डिपों में चालकों व परिचालकों की कमी है। परिचालकों की भर्ती के लिए लगे शिविर में आए करीब 600 अभ्यर्थियों के अभिलेखों के सत्यापन का काम जारी है। वहीं चालकों की कमी को पूरा करने के लिए आरएम ने अपने कार्यालय परिसर में 14 मई से दो दिवसीय कैंप लगाने का निर्णय लिया है।

इसमें 500 चालकों की संविदा पर भर्ती की जाएगी। मुरादाबाद परिक्षेत्र के सभी आठ डिपो में कुछ समय पहले तक 892 बसें संचालित हो रहीं थीं। पिछले एक सप्ताह में 20 नई बसें परिक्षेत्र को और प्राप्त हो गई हैं। इसके साथ ही परिक्षेत्र में बसों की संख्या अब बढ़ कर 902 हो गई है।

जिनके संचालन के लिए कुल 1072 चालक और 1367 परिचालक विभाग के पास हैं। इन बसों के विधिवत संचालन के लिए विभाग को करीब छह सौ चालक और इतने ही परिचालकों की आवश्यकता है। पिछले महीने यहां निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी परिक्षेत्र को 200 नई बसें देने की घोषणा कर चुके हैं।

खास बात यह है कि परिक्षेत्र में जितनी बसें हैं, उनका ही विधिवत संचालन चालक, परिचालकों की कमी की वजह से नहीं हो पा रहा है। निगम मुख्यालय से करीब 200 नई बसें शीघ्र परिक्षेत्र में आएंगी। इसको देखते हुए परिचालकों के अब चालकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

क्षेत्रीय प्रबंधक ममता सिंह ने बताया कि शासन से निर्देश प्राप्त होने के बाद 14 और 15 मई को कार्यालय में कैंप लगाकर चालकों की भर्ती की जाएगी। इसकी तैयारी पूरी हो गई है।

मुरादाबाद होकर चलेंगी तीन समर स्पेशल ट्रेनें
बिहार से दिल्ली, पंजाब व जम्मू के लिए एक-एक समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। तीनों ट्रेनें मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी। छपरा से आनंदविहार के लिए (05113-14) 14 मई से 17 जुलाई तक चलेगी। शाहजहांपुर, बरेली व मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।

Related Articles

Back to top button