सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ धोनी ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 400वां टी20 खेलने वाले 25वें खिलाड़ी बने

चेन्नई सुपर किंग्स (कप्तान) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मुकाबले के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। धोनी का यह 400वां टी20 मुकाबला है और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 25वें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले अब तक 24 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने करियर में 400 या इससे अधिक टी20 मुकाबले खेले हैं।
सीएसके और हैदराबाद के बीच शुक्रवार को आईपीएल 2025 का मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जा रहा है जिसमें सनराइजर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल का 18वां सत्र कुछ खास नहीं रहा है। दोनों टीमें छह-छह हार के बाद अंक तालिका में क्रमश: नौवें और 10वें पायदान पर हैं। दोनों टीमों के लिए एक भी हार आगे के लिए दरवाजे बंद कर सकती है।
बीच सीजन संभाली कप्तानी
सीएसके के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण आईपीएल के शेष सत्र से बाहर हो गए थे जिस कारण धोनी को सत्र के बीच में कप्तानी संभालनी पड़ी। धोनी ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है और वह इस लीग के सबसे सफल कप्तान हैं। धोनी ने पिछले सीजन से ठीक पहले सीएसके की कमान छोड़ दी थी जिसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ टीम के कप्तान बनाए गए थे।
400 टी20 खेलने वाले चौथे भारतीय
धोनी 400 टी20 मुकाबला खेलने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और विराट कोहली इस प्रारूप में 400 मैच खेलने की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले खेलने वाले भारतीय का रिकॉर्ड रोहित के नाम है जिन्होंने अबतक 456 टी20 मैच खेले हैं। इस मामले में दूसरे स्थान पर कार्तिक हैं जिन्होंने 412 मैच और तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 407 मैच खेले हैं। अब इस सूची में धोनी का भी नाम जुड़ गया है।