सफाई कर्मचारी को युवक ने मारा थप्पड़, रसलगंज चौकी के सामने लगाया जाम, जमकर किया प्रदर्शन

अलीगढ़: सफाई कर्मचारी को एक युवक ने किसी बात को लेकर थप्पड़ मार दिया। गुस्साए सफाई कर्मियों ने चौकी में जमकर हंगामा किया। चौकी के सामने जाम भी लगाया।

अलीगढ़ नगर निगम के सफाई कर्मचारी राजेश को सराय रहमान में एक युवक ने थप्पड़ मार दिया। इससे नाराज सफाई कर्मचारी भारी संख्या में रसलगंज चौकी पर पहुंच गए। युवक पर मुकदमा दर्ज करने को लेकर चौकी में तहरीर दी है। सफाई कर्मियों ने रसलगंज चौराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने किसी तरह समझाकर कर्मचारियों को हटाया। तब जाकर आवागमन बहाल हुआ।

Related Articles

Back to top button