सिरफिरे युवक ने पहले युवती पर और फिर खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, शादी कहीं और तय होने से था आहत

रुड़की:  रुड़की के बुग्गावाला क्षेत्र के ग्राम बुधवाशहीद स्थित रेस्टोरेंट में कार्य करने वाली लड़की पर एक सिरफिरे युवक ने पहले पेट के दायीं और चाकू मार दिया और फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद खुद का गला रेतकर अपने ऊपर भी पेट्रोल डालकर आग लगा ली। गंभीर हालत में दोनों को एम्स रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती का रिश्ता कहीं और होन से युवक आहत था।

पुलिस जानकारी के अनुसार युवक प्रिंस (27) निवासी मुजफ्फरनगर का सहारनपुर जिले के एक गांव निवासी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती बुधवाशहीद स्थित रेस्टोरेंट में कार्य करती है। बुधवार को युवक रेस्टोरेंट पहुंचा और दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई। इसके बाद युवक ने युवती के पेट में चाकू मार दिया और फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इसके बाद चाकू से अपना गला रेत लिया और फिर खुद पर भी पेट्रोल डालकर आग लगा ली।

पुलिस ने जब युवती से पूछताछ की तो युवती ने बताया कि युवक उससे शादी करना चाहता था, लेकिन युवक के घर वाले नहीं मान रहे थे, इसलिए युवती का रिश्ता कहीं और होने पर आहत होकर गुस्से में रेस्टोरेंट पर आकर आग लगा दी। इसके बाद खुद को भी आग लगाकर खुद का गला रेत लिया। युवक और युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दोनों को देहरादून दून अस्पताल में रेफर कर दिया है।

Related Articles

Back to top button