सीएम योगी बोले- बरेली में अब दंगा नहीं, सब चंगा; सपा मुखिया को गोबर से दुर्गंध आती, अपने कृत्यों से नहीं

बरेली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बरेली से स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने बरेली कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। कहा कि सपा मुखिया को गोबर से दुर्गंध आती है। इनकी असलियत यही है, क्योंकि ये गोमाता को कसाइयों के हवाले करते थे। हमने कसाइयों को जहन्नुम भेजा तो इनको परेशानी हुई। योगी ने कहा कि हमारी सरकार गो संरक्षण का काम कर रही है।
सीएम योगी ने कहा कि अब बरेली बदल चुका है। यह वही बरेली है, जहां 2017 के पहले दंगे हुआ करते थे। पिछले आठ वर्षों में यहां एक भी दंगा नहीं हुआ। बरेली में अब दंगा नहीं, सब चंगा है। दंगाई अब चूहे की तरह बिलबिलाते हैं, लेकिन बिल से बाहर निकलने का दुस्साहस नहीं कर पाते। उन्हें मालूम है कि दंगा करेंगे तो दुष्परिणाम क्या होगा। बाप-दादा ने जो कमाई की है, वो सब एक झटके में सरकार जब्त करके गरीबों में बांटने का काम करेगी। बरेली दंगा सिटी नहीं, अब स्मार्ट सिटी की पहचान बना चुकी है।
बरेली को नाथनगरी की दी पहचान
उन्होंने कहा कि बरेली विकास के पथ पर अग्रसर हुआ है। इंफ्रास्ट्रक्चर का नया मॉडल दे रहा है। पिछली सरकार ने बरेली को झुमका से जोड़ा था। हमने बरेली को नाथनगरी के रूप से नाथ कॉरिडोर देकर पुरानी पहचान दिलाने का काम किया है। विकास के नए मॉडल के रूप में बरेली को आगे बढ़ाया जा रहा है। यहां निवेश आ रहे हैं। इंडस्ट्री लग रही है। बरेली दंगा सिटी नहीं, अब स्मार्ट सिटी की पहचान बना चुकी है।