सीबीआई को केंद्रीय मंत्री की सलाह, कहा- AI अपराधों से निपटने के लिए उद्योग और शिक्षा जगत से बिठाएं तालमेल

नई दिल्ली:केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सलाह दी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आर्थिक, सामाजिक और तकनीक में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के चलते हो रहे बदलावों के मद्देनजर सीबीआई को शिक्षा जगत और उद्योगों के साथ तालमेल बिठाकर काम करना चाहिए।
सीबीआई के 62वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि एआई के आने के बाद से चीजें बदल गईं हैं। एक एआई एजेंट अपराध कर सकता है। इसलिए सवाल खड़ा होता है कि अपराध किसने किया और किसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए? क्या आप एक एआई एजेंट को गिरफ्तार कर सकते हैं? क्या अपराध के लिए एआई बनाने वाली कंपनी जिम्मेदार है या एआई एजेंट जिम्मेदार है?
उन्होंने कहा कि समाज ऐसे बदलाव हो रहे हैं। आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी क्षेत्र में हो रहे ऐसे बदलावों को लेकर मैं सीबीआई और इसकी बेहतरीन टीम से अधिक तालमेल और समन्वय कायम करने का विचार करने का अनुरोध करता हूं। वैष्णव ने कहा कि हमें स्टार्टअप्स, उद्योगों और शिक्षा जगत के साथ मिलकर काम करना चाहिए। हम एआई मिशन में कई नए उपकरण बनाने के लिए शिक्षा जगत के साथ सहयोग कर रहे हैं। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने 26 सीबीआई अधिकारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किए।