हमने राफेल पर नींबू-मिर्च नहीं टांगी, दुश्मनों को नींबू-मिर्च लगा दी है… केंद्रीय मंत्री ने साधा निशाना

बलरामपुर: यह आज का भारत है, जो दुश्मन को हर हाल में मुंहतोड़ जवाब देना जानता है। दुश्मन चाहे सीमा पार हो या देश के अंदर सब पर कार्रवाई की जायेगी। आतंकवाद के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक में भारत की सेना ने बड़ी ही बहादुरी से दुश्मनों को जवाब दिया है। यह बातें केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्द्धन सिंह ने बुधवार को बलरामपुर के क्षेत्र भ्रमण के दौरान आरएसएस के विभाग कार्यवाह अमित कुमार के उतरौला स्थित आवास पर प्रेस वार्ता में कहीं। उन्होंने पहलगाम आतंकी घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस कायरता पूर्ण घटना से पूरे देश में आक्रोश है। इस हमले को लेकर पूरा देश एकजुट है।
आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के तहत सर्जिकल स्ट्राइक कर भारत सरकार एवं सेना ने यह संदेश दे दिया है कि अब हिंदुस्तान के साथ कोई भी खिलवाड़ नहीं कर सकता। दुश्मन के हर नापाक इरादे का जवाब खुलेआम दिया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हमने राफेल पर नींबू-मिर्ची नहीं टांगी, बल्कि उसी राफेल से दुश्मन को नींबू-मिर्ची लगा भी दी है। बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस नेता अजय राय ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार की आलोचना की थी। कहा था कि उन्होंने राफेल लड़ाकू विमान खरीदे हैं जो ‘नींबू मिर्च’ लगे हुए हैंगर में पड़े हैं। पहलगाम में हमारे लोगों को मारने वालों को जवाब देने का समय आ गया है। जब रक्षामंत्री राफेल की डिलीवरी लेने गए, तो उन्होंने राफेल पर नींबू-मिर्च लटका दी।