‘हमारे घर ईद एकता का उत्सव होता, दुनिया खूबसूरत लगती’, ईद पर सायरा बानो को याद आए दिलीप साहब

कोई त्योहार हो या कोई और खास मौका, सायरा बानो दिलीप कुमार को जरूर याद करती हैं। आज सोमवार को ईद का जश्न मनाया जा रहा है। इस मौके पर सायरा बानो ने भी फैंस को मुबारकबाद दी है। साथ ही उन्होंने पुरानी यादें ताजा की हैं। सायरा बानो ने बताया कि दिलीप कुमार के साथ उनके घर ईद का त्योहार कैसे मनाया जाता था। उन्होंने लिखा, ‘बेशक बरसों बीत गए, लेकिन ऐसी खूबसूरत यादें फीकी नहीं पड़तीं’।
बचपन में कुछ ऐसी होती थी ईद
सायरा बानो ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके और दिलीप कुमार के इंटरव्यू के कुछ फुटेज हैं। इसके साथ सायरा बानो ने एक लंबा नोट लिखा है। उन्होंने लिखा है, ‘जब मैं छोटी थी और रमजान का पाक महीना आता था, तो हमारा घर सिर्फ रोशनी की झिलमिलाहट से नहीं, बल्कि पूरी श्रद्धा से जगमगा उठता था। हवा में कुछ खास हुआ करता, एक सुकून जो रोजा रखने और प्रार्थनाओं से आता। फिर भी, दिलीप साहब से शादी के बाद ही ईद को अलग तरीके से देखना शुरू किया’।
शादी के बाद बदले त्योहार के मायने
सायरा बानो ने आगे लिखा है, ‘हमारा घर जो सिर्फ हमारा था, वह एक ऐसी जगह बन गया, जहां प्यार, सद्भावना और एक-दूसरे के साथ प्यार भरी बॉन्डिंग हुआ करती। सुबह होते ही घर को बड़े प्यार से भेजे गए फूलों से सजाया जाता। और जैसे ही सुबह की पहली किरण आसमान में फैलती, संगीतकारों का एक ग्रुप हमारे दरवाजे पर इकट्ठा होता, उनके ढोल और बिगुल की धुन पाली हिल में शायद ही कोई अनदेखा कर पाता’।