हवाई हमला होते ही बजा साइरन, जमीन पर लेट गए लोग, सिविल डिफेंस के लोगों ने किया अभ्यास

लखनऊ: दुश्मन देश अगर हवाई हमला करता है तो ऐसी आपात स्थिति से निपटने के लिए बुधवार को सिविल डिफेंस पुलिस लाइन में एक मॉकड्रिल आयोजित करेगा । इसी मॉकड्रिल का मंगलवार दोपहर पुलिस लाइन में रिहर्सल भी किया गया।
सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्र ने बताया कि सिविल डिफेंस हर साल आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल करता है, पर इस बार पूरे देश में एक साथ गृह मंत्रालय के आदेश पर हवाई हमले से निपटने के लिए मॉकड्रिल की जा रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम 6 से 7 बजे के बीच पुलिस लाइन में मॉकड्रिल की जाएगी। मंगलवार को इसी मॉकड्रिल के लिए रिहर्सल भी किया गया।
सायरन बजाते लेट गए लोग, आग बुझाने व घायलों को निकालने का किया गया रिहर्सल
पुलिस लाइन में मॉकड्रिल के रिहर्सल के दौरान हवाई हमले होते ही एक सायरन बजाया गया। सायरन बजते ही सभी लोग जमीन पर पेट के बल लेट गए। दोनों हाथों से कान को बंद कर लिया। हवाई हमला रुकते ही सिविल डिफेंस के सभी वालंटियर खड़े हो गए। एक टीम हवाई हमले के चलते लगी आग बुझाने में जुट गई। एक टीम भीड़ को रोकने के लिए लगाई है। कुछ वालंटियर हमले में घायलों को निकालने में लगे तो कुछ उनको प्राथमिक चिकित्सा सेवा देने का काम करने लगे। इस तरह कई बार मॉकड्रिल का रिहर्सल किया गया।
यह लोग शामिल रहे
मॉकड्रिल के इस रिहर्सल में सिविल डिफेंस के कई सेक्टर वार्डन, वालंटियर, एसीपी चौक राजकुमार सिंह और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।