होली पर हो सकती है बारिश, प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में बरसेंगे मेघ

लखनऊ: बुधवार से पश्चिमी यूपी के विभिन्न इलाकों में गरज चमक संग बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर में बदले हुए मौसम के बीच बुधवार से यूपी के पश्चिमी और तराई इलाकों में बूंदाबांदी की परिस्थितियां बन रही हैं। वहीं, 13 व 14 मार्च को पश्चिम में कहीं-कहीं बज्रपात की भी संभावना है। इस बीच प्रदेश में तेज रफ्तार पछुआ हवाएं भी चलेंगी।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से 14 और 15 मार्च को प्रदेश के तराई और उत्तरी पश्चिमी यूपी के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। बूंदाबांदी का सिलसिला आगरा और बुंदेलखंड के इलाकों में भी देखने को मिलेगा। 15 मार्च को प्रदेश के पूर्वी-तराई इलाकों समेत राजधानी से सटे कानपुर में भी बादलों संग बूदाबादी के संकेत हैं।

बुधवार को दोपहर में झांसी, प्रयागराज, वाराणसी व हमीरपुर आदि में बढ़े हुए तापमान और धूप की तल्खी ने लोगों को परेशान किया। मौसम विभाग का कहना है कि बूंदाबांदी के बाद भी प्रदेश में तापमान में बढ़त जारी रहने वाली है। मार्च के आखिर में प्रदेश में लू जैसी परिस्थितियां बनने का पूर्वानुमान है।

Related Articles

Back to top button