89 की उम्र में धर्मेंद्र के जोश में नहीं है कमी, स्विमिंग पूल वर्कआउट का शेयर किया वीडियो

सुपरस्टार और सभी के दिलों पर राज करने वाले वन एंड ओनली ही मैन ऑफ बॉलीवुड धर्मेंद्र ने एक बार फिर से अपने जोश और जुनून से साबित कर दिया है कि वह 89 की उम्र में भी अपनी फिटनेस का ख्याल रखते हैं। उन्होंने आज कुछ ही देर पहले अपना एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो अब प्रशंसकों के बीच जमकर वायरल हो रहा है।

धर्मेंद्र का वीडियो
आज धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह स्विमिंग पूल में ट्रेनर के साथ नजर आ रहे हैं और लगातार स्विमिंग करने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के साथ धर्मेंद्र ने भले ही कुछ ना लिखा हो, लेकिन उनकी बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री ऐशा देओल ने अपने पापा के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए ब्लैक दिल वाले इमोजी बनाएं और साथ ही नजरबट्टू का इमोजी भी शेयर किया, ताकि उनके पापा को किसी की नजर ना लगे।

89 की उम्र में धर्मेंद्र के इस साहस और जुनून को फैंस सलाम कर रहे हैं और अपने कमेंट्स के जरिए ही मैन पर अपना प्यार बरसा रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘प्रेरणादायक’, एक और फैन ने लिखा, ‘हमारे लिए आपका प्यार और उत्साह बहुत मायने रखता है’, एक और फैन ने लिखा, ‘सदा खुश रहो सर’, एक और फैन ने लिखा, ‘धर्मेंद्र सर के लिए सम्मान, हैंडसम हीमैन हमेशा के लिए’, एक और फैन ने लिखा, ‘मेरे प्यारे प्यारे पाजी सर, आपसे प्यार करती हूं’, एक और फैन ने लिखा, ‘प्रेरणास्त्रोत’, एक और फैन ने लिखा, ‘लव यू सर’, एक और फैन ने लिखा, ‘प्यारे धरम पाजी’ एक और फैन ने लिखा, ‘भगवान आपको हमारी उम्र दे लव यू सर’

Related Articles

Back to top button