आलू के खेत में दिखा ऐसा जानवर, युवती की निकल गई चीख; पगचिन्ह देख ग्रामीणों में फैली दहशत

सीतापुर: यूपी के सीतापुर में शुक्रवार को खेत पर बाघ देखकर युवती चीख उठी। इसके बाद दहशत में बेहोश होकर वहीं गिर गई। घरवाले उसे किसी तरह घर लाए। सूचना पर पहुंचे वनरक्षक ने पगचिन्ह की जांच की। गांव वालों को सावधान रहने की सलाह दी।

घटना कमलापुर थाना क्षेत्र के मानपुर मजरा हरिहरपुर गांव की है। यहां की रहने वाली रूबी (22) दोपहर करीब 2 बजे आलू के खेत की तरफ गई थी। वहां उसने बाघ देखा। उसे देखते ही उसकी चीख निकल गई। वह बेहोश हो गई। साथ गई मां ने उसे संभाला। चीख सुनकर गांव के लोग एकत्र हो गए।

दो सप्ताह से देखे जा रहे पग चिन्ह
गांव निवासी अंकुर भार्गव ने इसकी सूचना वन विभाग के कर्मियों को दी। सूचना पर वनरक्षक अनूप सिंह और जयविंद मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने उन्हें ले जाकर पगचिह्न दिखाए। इस पर उन्होंने कहा कि पगचिह्न को जांच के लिए भेजा जाएगा। ताकि पता चल सके कि यह किस जानवर के पगचिह्न हैं। ग्रामीणों ने बताया कि दो सप्ताह से पग चिन्ह देखे जा रहे हैं।

वनरक्षक ने गांववालों को सावधान रहने की दी सलाह
अवधेश, रामप्रसाद निवासी गोविदापुर हरदोपट्टी ने बताया कि दिखने वाला जानवर उनकी बकरियों को भी निवाला बना चुका है। हरिहरपुर गांव में नीलगाय का भी शिकार कर चुका है। वनरक्षक अनूप सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि अकेले खेतों की तरफ न जाएं। आग जलाकर रखें। आवाज लगाते रहें।

Related Articles

Back to top button