पृथ्वीराज ने इस सुपरस्टार को सबसे पहले दिखाया फिल्म का ट्रेलर, बोले- हमेशा आपका फैन रहूंगा

मोहनलाल की सुपरहिट फिल्म लूसिफर का बहुप्रतीक्षित सीक्वल ‘एल2: एम्पुरान’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है। इस फिल्म का निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है। फिल्म में मोहनलाल ने एक बार फिर स्टीफन नेडुमपल्ली का किरदार निभाया है। यह फिल्म एक्शन और पॉलिटिकल ड्रामे से भरपूर होगी जो स्टीफन की दुनिया को और गहराई से दर्शकों के सामने पेश करेगी।

रजनीकांत ने देखा ट्रेलर
फिल्म को लेकर बीते कई दिनों से लोग चर्चा कर रहे हैं। इस बीच हाल ही में पृथ्वीराज ने सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर साझा की। उन्होंने फैंस को बताया है कि कि सुपरस्टार रजनीकांत वो पहले शख्स हैं, जिन्होंने ‘एल2: एम्पुरान’ का ट्रेलर देखा है।

पृथ्वीराज ने साझा की पोस्ट
पृथ्वीराज ने रजनीकांत को ओजी सुपरस्टार कहकर अपनी पोस्ट में लिखा, “एल 2 एम्पुरान का ट्रेलर देखने वाले पहले इंसान आप हैं। ट्रेलर देखने के बाद आपने जो कहा, उसे मैं हमेशा याद रखूंगा, सर। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। आपका फैन हमेशा रहूंगा।” इस पोस्ट के साथ उन्होंने रजनीकांत के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की। बता दें कि मोहनलाल ने रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ में कैमियो किया था। अब वह ‘जेलर 2’ में भी नजर आ सकते हैं। इसकी शूटिंग कुछ दिन पहले शुरू हुई है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म
‘एल2: एम्पुरान’ 27 मार्च को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में मोहनलाल के साथ पृथ्वीराज, मंजू वारियर, टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन और शाइन टॉम चाको जैसे सितारे भी दिखेंगे। मुरली गोपी ने इसकी कहानी लिखी है। वहीं, फिल्म का संगीत दीपक देव ने तैयार किया है। इसके अलावा फिल्म के सिनेमैटोग्राफर सुजीत वासुदेव हैं।

Related Articles

Back to top button