सुयश शर्मा ने कैप से उठाई गेंद फिर भी नहीं हुई कार्रवाई, अंपायर ने क्यों नहीं लिया एक्शन?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 11 रन से हराकर घर में पहली जीत हासिल कर ली। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी के सुयश शर्मा ने कुछ ऐसा कर दिया जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। रोमांचक मैच में युवा खिलाड़ी ने गेंद को कैप से उठा लिया, जिसके बावजूद उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है…
सुयश ने कैप से उठाई गेंद
यह घटना राजस्थान की पारी के नौवें ओवर की है। आरसीबी के फील्डर सुयश शर्मा ने अपनी कैप से गेंद को उठा लिया। आईपीएल मैच प्लेइंग कंडीशंस के नियम 28.2.12 के मुताबिक, मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए खिलाड़ी अपने कपड़े या किसी अन्य चीज का इस्तेमाल कर गेंद को नहीं उठा सकते। अगर फील्डर ऐसा करते हैं तो टीम पर पांच रन की पेनाल्टी लगाई जाती है। हालांकि, इस मुकाबले में ऐसा नहीं हुआ।
क्या कहता है नियम?
नियम के अनुसार, गेंद को किसी कपड़े या किसी अन्य चीज से पकड़ने पर तत्काल गेंद को डेड घोषित कर दिया जाता है और गेंदबाजी कर रही टीम पर पांच रन की पेनाल्टी लगाई जाती है। सुयश ने जब गेंद को कैप से उठाया वह थर्ड मैन पर मौजूद थे। उन्होंने एक ओवरथ्रो को रोकने के लिए ऐसा किया। इसके बाद खेल कुछ देर के लिए रुका। थर्ड अंपायर ने रिप्ले चेक किया और पाया कि सुयश के गेंद को कैप से कलेक्ट करने से पहले ही मैदानी अंपायरों ने गेंद को डेड घोषित कर दिया था, जिसकी वजह से आरसीबी पर कोई पेनाल्टी नहीं लगी।
मैच में क्या हुआ?
विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की शानदार अर्धशतकीय पारियों के बाद जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हरा दिया। गुरुवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 205 रन बनाए। यह आरसीबी का इस टीम के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में राजस्थान की टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट खोकर सिर्फ 194 रन ही बना सकी। उनके लिए यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। वहीं, आरसीबी के लिए हेजलवुड ने चार विकेट झटके जबकि क्रुणाल पांड्या को दो विकेट मिले। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल ने एक-एक सफलता अपने नाम की।