यमन ने इस्राइली एयरपोर्ट पर दागी मिसाइल, कई उड़ानें बाधित; तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की उड़ान डायवर्ट

यमन के हूती विद्रोहियों की तरफ से छोड़े गए एक मिसाइल ने रविवार को इस्राइल के मुख्य हवाई अड्डे ‘बेन-गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ पर हड़कंप मचा दिया। इस हमले के बाद हवाई, सड़क और रेल यातायात को कुछ समय के लिए रोक दिया गया। इस बीच इस्राइल के शीर्ष मंत्री गाजा युद्ध को और तेज करने के फैसले पर वोटिंग करने वाले हैं।

मिसाइल गिरने एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मिसाइल गिरने के बाद एयरपोर्ट के पास धुएं का गुबार देखा गया और यात्री डर के मारे इधर-उधर भागते दिखे। मिसाइल एयरपोर्ट के पास एक खाली मैदान में गिरी, जिससे जमीन में बड़ा गड्ढा बन गया। हालांकि, इस्राइली एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे रोकने की कोशिश की थी। हमले के बाद करीब एक घंटे बाद हवाई और सड़क यातायात फिर से शुरू हुआ। इस हमले में चार लोग हल्के रूप से घायल हुए हैं।

एयर इंडिया की फ्लाइट अबू धाबी हुई डायवर्ट
इस मिसाइल हमले के कारण एयर इंडिया की फ्लाइट को अबू धाबी की ओर मोड़ दिया गया। जानकारी के मुताबिक, विमान संख्या एआई 139 दिल्ली से इस्राइल की राजधानी तेल अवीव जा रहा था। फ्लाइट के तेल अवीव में उतरने से एक घंटे से भी कम समय पहले यह हमला हुआ। जब विमान को अबू धाबी की ओर मोड़ने का फैसला लिया गया, तब वह जॉर्डन के हवाई क्षेत्र में था। वहीं इस घटना के बाद एयर इंडिया आगामी छह मई तक के लिए तेल अवीव के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी है।

Related Articles

Back to top button