भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की बढ़ेंगी मुश्किलें! सुप्रीम कोर्ट अवमानना मामले पर जल्द आदेश जारी करेगा

नई दिल्ली; सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर कहा है कि वे जल्द ही भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ आदेश जारी करेंगे। दरअसल याचिका में अदालत की अवमानना करने के आरोप में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका तो खारिज कर दी, लेकिन साफ कर दिया कि वे जल्द ही आदेश जारी करेंगे। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने बीते दिनों अपने एक बयान में कहा था कि देश में जितने भी गृहयुद्ध हो रहे हैं, उनके लिए मुख्य न्यायाधीश जिम्मेदार हैं। भाजपा सांसद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए जिम्मेदार है।

यूट्यूब चैनल से प्रतिबंध हटाने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र सरकार से उस याचिका पर प्रतिक्रिया मांगी है, जिसमें यूट्यूब चैनल 4 PM पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग की गई है। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

Related Articles

Back to top button