एयरपोर्ट पर फर्जी पासपोर्ट के साथ पकड़ा गया शातिर, नाम में हेरफेर कर किया था खेल

लखनऊ: राजधानी स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर गोरखपुर के डेरवा स्थित लखनौरी गांव निवासी कमलेश कुमार को फर्जी पासपोर्ट के साथ पकड़ा गया था। वह एयर एशिया की उड़ान से थाईलैंड जा रहा था। पूछताछ के बाद उसे सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है।
एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 5 मई की रात करीब 11 बजे लखनऊ से थाईलैंड के बैंकॉक स्थित डॉन मुआंग जाने वाली एयर एशिया की फ्लाइट (एफडी 147) के यात्रियों की जांच की जा रही थी।
इमीग्रेशन काउंटर पर इमीग्रेशन अधिकारियों को कमलेश के पासपोर्ट पर संदेह हुआ। जांच में पता चला कि पहले विजिट वीजा पर थाईलैंड गया था, लेकिन निर्धारित समय सीमा से अधिक दिन रहने पर वहां की पुलिस ने उसे पकड़ लिया था और उसका पासपोर्ट बैन कर भारत भेज दिया था। आरोपी ने अपने नाम में हेरफेर कर फर्जी पासपोर्ट बनवा लिया।