रॉबर्ट पैटिंसन और जेनिफर लॉरेंस ने रेड कार्पेट पर दिए पोज, फिल्म को मिला स्टैंडिंग ओवेशन

78वें कान फिल्म फेस्टिवल में शनिवार को ट्विलाइट अभिनेता रॉबर्ट पैटिंसन रेड कार्पेट पर उतरे। उनके साथ अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस ने भी पोज दिए। कान फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म ‘डाई माई लव’ का प्रीमियर हुआ। इस दौरान दोनों की फिल्म को स्टैडिंग ओवेशन मिला।

रॉबर्ट पैटिंसन और जेनिफर लॉरेंस ने एक साथ पोज दिया
समारोह में रॉबर्ट पैटिंसन और जेनिफर लॉरेंस ने एक साथ पोज भी दिया। इस दौरान रॉबर्ट पैटिंसन ब्लैक सूट में नजर आए। वहीं, अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस व्हाइट कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था।

फिल्म को मिला स्टैंडिंग ओवेशन
रॉबर्ट पैटिंसन और जेनिफर लॉरेंस की फिल्म ‘डाई माई लव’ को स्टैंडिंग ओवेशन मिला। इस फिल्म के प्रीमियर पर लोगों ने छह मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाई।

निर्देशक भी रहे मौजूद
लिन रामसे द्वारा निर्देशित ‘डाई माई लव’ थ्रिलर में जेनिफर ने ग्रेस और रॉबर्ट ने जैक्सन की भूमिका निभाई है। उनके अलावा, स्टार कास्ट में लैकीथ स्टैनफील्ड, सिसी स्पेसक, निक नोल्टे और अन्य शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि मुख्य अभिनेताओं के साथ रेड कार्पेट पर निर्देशक लिन और सह-कलाकार लैकीथ भी शामिल थे।

चौथे दिन इन सितारों ने की थी शिरकत
78वें कान फिल्म फेस्टिवल के चौथे दिन हॉलीवुड के कई दिग्गजों ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा। इस लिस्ट में एंजेलिना जोली, थॉर की गर्लफ्रेंड ‘जेन फोस्टर’ की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री नताली पोर्टमैन, ‘ट्विलाइट’ अभिनेत्री क्रिस्टन स्टीवर्ट और ‘द अमेजिंग स्पाइडर मैन’ फिल्म में स्पाइडर मैन की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाने के लिए मशहूर अभिनेत्री एमा स्टोन का नाम शामिल है।

Related Articles

Back to top button