पाकिस्तान से रिश्तेदारी निभाकर लौटा युवक जासूसी केस में हिरासत में, पानीपत CIA की चौथी दबिश

शामली:  शामली जनपद के कैराना में पानीपत जासूसी प्रकरण में हरियाणा की CIA फर्स्ट टीम ने चौथी बार कैराना में दबिश देकर एक और युवक कामरान को हिरासत में लिया है। कामरान हाल ही में वीजा पर पाकिस्तान के सियालकोट जिले में अपनी बहन यासमीन और बुआ मुन्नी से मिलने गया था। पानीपत पुलिस उसे साथ लेकर गई है, जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है।

इससे पहले नोमान इलाही नामक युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। नोमान पर आरोप है कि वह मनी ट्रांसफर और दस्तावेजों के माध्यम से गोपनीय जानकारी साझा करता था। पुलिस ने उसे पहले 7 दिन की कस्टडी रिमांड पर लेकर कैराना में कई जगह छानबीन की, जिसमें पासपोर्ट बरामद हुए थे।

मंगलवार को सुबह करीब 7 बजे CIA टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मोहल्ला बेगमपुरा में दबिश दी और कामरान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। नोमान की पूछताछ में कामरान का नाम सामने आया था, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कामरान का किसी संदिग्ध नेटवर्क से संपर्क तो नहीं था। हालांकि कामरान के घर पर दो दिन पहले उसकी दादी रफीकन की मृत्यु हो गई थी और परिवार मातम में था, इसी दौरान पुलिस की यह कार्रवाई हुई।

Related Articles

Back to top button