स्कूल में अचानक गिरा अरुण फिर न उठा, बेबस बुआ की बात सुन भर आएगी आंख

झांसी: यूपी के झांसी स्थित समथर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे खेलते समय क्लास आठ में पढ़ने वाले छात्र की मौत हो गई है। छात्र की बुआ रजनी का कहना है कि भाई राजेश का पुत्र अरुण (14) उच्च प्राथमिक विद्यालय में कबड्डी खेल रहा था। खेलते समय अरुण अचानक गिर गया।
स्कूल प्रशासन ने तुरंत सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज के रास्ते में उसकी मौत हो गई है।
प्राचार्य सीताशरण का कहना है कि अरुण कबड्डी खेल रहा था। अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। बुआ ने बताया कि अरुण के पिता मजदूरी करने गए हैं जिन्हें सूचित कर दिया है।