‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से पहले ये कॉमेडी सीरियल भी हुए खूब फेमस, 90’s में रहे जबरदस्त हिट

सास-बहू ड्रामा सीरियल की भीड़ में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कॉमेडी सीरियल ने अपने लिए अलग जगह बना ली है। यह सीरियल लगभग 17 साल से टीवी पर टेलीकास्ट हो रहा है। पिछले कुछ हफ्तों से टीआरपी चार्ट में भी टॉप पर बना हुआ है। अगर आप वीकएंड पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से हटकर कोई कॉमेडी शो देखना चाहते हैं तो 90’s के कॉमेडी सीरियल देख सकते हैं। अपने समय में ये कॉमेडी सीरियल दर्शकों को खूब पसंद आए। जानिए, ऐसे ही कुछ चर्चित कॉमेडी सीरियल्स के बारे में।
तू तू मैं मैं
आज सास-बहू के नाम पर टीवी सीरियल में ड्रामा, साजिश दिखाई जाती है। लेकिन 1996 के सीरियल ‘तू तू मैं मैं’ में सास-बहू की नोक-झोंक को कॉमेडी के अंदाज में दिखाया जाता है। साथ ही सास-बहू के बीच की प्यारी बॉन्डिंग भी इस सीरियल में नजर आती थी। ‘तू तू मैं मैं’ में सास के रोल में रीमा लागू और बहू के रोल में सुप्रिया पिलगांवकर थीं।
फ्लॉप शो
साल 1989 में टेलीकास्ट हुए सटायर कॉमेडी सीरियल ‘फ्लॉप शो’ में कॉमेडियन जसपाल भट्टी ने दर्शकों को खूब हंसाया। वह सीरियल में एक तरफ हंसी का तड़का लगाते थे, वहीं सिस्टम, सोसायटी और पॉलिटिक्स पर सटायर भी करते थे। इस शो में उनका साथ पत्नी सवित भी देती थीं।
घर जमाई
आर. माधवन आज बॉलीवुड और साउथ के चर्चित एक्टर हैं लेकिन उनकी शुरुआत टीवी से हुई। माधवन ने कॉमेडी सीरियल ‘घर जमाई(1997)’ में दर्शकों को खूब हंसाया। इस सीरियल में एक पंजाबी ससुर और दक्षिण भारतीय दामाद के रिश्ते की कहानी दिखाई जाती थी। माधवन के किरदार सुब्बू की पत्नी के रोल में मंदिरा बेदी नजर आई थीं।
फैमिली नंबर वन
साल 1998 में टेलीकास्ट हुए सीरियल ‘फैमिली नंबर 1’ ने भी दर्शकों को क्लीन कॉमेडी के जरिए एंटरटेन किया। इस सीरियल में कंवलजीत सिंह और तन्वी आजमी ने लीड रोल किए। कहानी कुछ ऐसी थी कि दो सिंगल पैरेंट्स अपने बच्चों को लेकर एक घर में शिफ्ट होते हैं। अब इन दो परिवारों के बीच कैसे बॉन्डिंग बनती है, यही इस सीरियल की स्टोरीलाइन थी। सीरियल में इस स्टोरीलाइन के साथ जमकर कॉमेडी भी दिखाई गई।
देख भाई देख
‘देख भाई देख’ सीरियल साल 1993 में टीवी पर आया था। इसमें एक दीवान परिवार है, जिसकी तीन पीढ़ियां एक घर में रहती हैं। इस कॉमेडी सीरियल में शेखर कपूर, फरीदा जलाल, सुषमा सेठ, अमर उपाध्याय जैसे कई एक्टर्स नजर आए। यह कॉमेडी सीरियल जिंदगी में प्यार और परिवार की अहमियत को समझाता था।