वेश्यावृत्ति से किया मना तो लिव-इन पार्टनर ने की हत्या, राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान

कोनसीमा : आंध्र प्रदेश के आंबेडकर कोनसीमा जिले में एक महिला की हत्या के मामले का राष्ट्रीय महिला आयोग (एसीडब्ल्यू) ने संज्ञान लिया है। आरोप है कि महिला के लिव-इन पार्टनर ने कथित तौर पर उसकी हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उसने वेश्यावृत्ति में शामिल होने से इनकार कर दिया था।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, राष्ट्रीय महिला आयोग ने आंध्र प्रदेश के आंबेडकर कोनसीमा से आई एक खौपनाक मीडिया रिपोर्ट का संज्ञान लिया है, जिसमें एक महिला (22 वर्षीय) के लिव-इन पार्टनर ने कथित तौर पर उसकी हत्या इसलिए कर दी गई, क्योंकि उसने वेश्यावृत्ति में शामिल होने से इनकार कर दिया था।

आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने इस मामले पर तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है और पीड़िता के परिवार को आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और समयबद्ध जांच सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

एनसीडब्ल्यू की ओर से जारी बयान में कहा गया, अध्यक्ष विजया रहाटकर ने आंध्र प्रदेश के डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की जाए और बीएनएस अधिनियम 2023 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत समयबद्ध जांच की जाए। साथ ही पीड़िता के परिवार को जरूरी मदद दी जाए। इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट तीन दिन के भीतर मांगी गई है।

यह घटना 17 जुलाई की रात हुई, जब पीड़िता ओलेटी पुष्पा की उसके लिव-इन पार्टनर शेख शम्मा (22 वर्षीय) ने कथित तौर पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, पुष्पा पहले अपने पति से अलग हो चुकी थी और अब शम्मा के साथ रह रही थी।

Related Articles

Back to top button