अयोध्या में एक बार फिर धंसा रामपथ, हादसे की आशंका, पहले भी हो चुका है ऐसा

अयोध्या:अयोध्या का रामपथ एक बार फिर धंस गया। ऐसे में हादसे की आशंका बनी हुई है। कोतवाली नगर के साहबगंज में गुलाबबाड़ी मोड़ के पास मंगलवार को रामपथ धंस गया। स्थानीय लोगों ने पत्थर रखकर किसी तरह से इसे कवर किया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि किसी भी समय दुर्घटना हो सकती है।

इसके पहले भी कई बार रामपथ कई स्थानों पर धंस चुका है। पहले बारिश के मौसम में ऐसा होता था। इस बार भीषण गर्मी के दौरान यह घटना हुई है।

रामपथ के धंसने को लेकर लोक निर्माण विभाग और जल निगम के कई अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से पूर्व में सस्पेंड भी किए जा चुके हैं।

बता दें कि इसके पहले 22 जून और 25 जून 2024 को तेज बारिश की वजह से रामनगरी के प्रवेश द्वार के बीच करोड़ों की लागत से नवनिर्मित रामपथ धंस गया था। इसे घोर लापरवाही मानते हुए शासन ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के तीन और जल निगम के तीन इंजीनियरों को निलंबित कर दिया था। अब एक बार फिर रामपथ धंसने से इसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

Related Articles

Back to top button