आठ वर्ष की उम्र से खेल रहे क्रिकेट, ब्रैड हैडिन को मानते हैं आदर्श; RR का हैं हिस्सा

राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मुकाबले में कुणाल सिंह राठौर को डेब्यू का मौका दिया। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में खरीदा था। राजस्थान पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, जबकि केकेआर की उम्मीदें फिलहाल जीवंत है।

कौन हैं कुणाल सिंह राठौर?
कोटा में नौ अक्तूबर, 2002 को जन्में कुणाल आठ वर्ष की आयु से क्रिकेट खेल रहे हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन को अपना आदर्श मानते हैं। राजस्थान ने उन्हें मेगा नीलामी में 30 लाख रुपये के आधार मूल्य पर टीम का हिस्सा बनाया था। अब वह आईपीएल में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।

कुणाल का करियर
कुणाल राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और विकेटकीपिंग में माहिर हैं। 22 वर्षीय खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022-23 के जरिए टी20 में डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने 128.94 के स्ट्राइक रेट से 147 रन बनाए थे। अगले सत्र में कुणाल ने सिर्फ 107 रन बनाए। हालांकि, उनका स्ट्राइक रेट 152.85 का हो गया। कुणाल के नाम 12 टी20 मैचों में 254 रन दर्ज हैं। इसमें एर अर्धशतक शामिल है। वहीं, 13 फर्स्ट क्लास और 16 लिस्ट ए मैचों में युवा बल्लेबाज ने क्रमश: 580 और 404 रन बनाए हैं।

केकेआर ने जीता टॉस, चुनी बल्लेबाजी
आईपीएल के 53वें मैच में कोलकाता का सामना राजस्थान से हो रहा है। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। केकेआर ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। केकेआर टीम में मोईन अली और रमनदीप सिंह की वापसी हुई है। राजस्थान ने तीन बदलाव किए हैं और इस मैच में नीतीश राणा चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। वहीं, कुमार कार्तिकेय की जगह हसरंगा वापस आए हैं।

Related Articles

Back to top button