कामाख्या मंदिर पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी, असम पुलिस ने न्यूज एंकर और राजा रघुवंशी की बहन को भेजा समन

गुवाहाटी: गुवाहाटी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक न्यूज एंकर और राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि रघुवंशी को समन भेजा है। उन पर असम के प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर को लेकर कथित आपत्तिजनक और मानहानिकारक बयान देने का आरोप है। बता दें कि, कामाख्या मंदिर हिंदू धर्म के 51 शक्तिपीठों में से एक है और मां कामाख्या को समर्पित यह मंदिर असम की धार्मिक आस्था का एक महत्वपूर्ण केंद्र है।
क्या है पूरा मामला?
गुवाहाटी सिटी पुलिस के अनुसार, एक न्यूज चैनल पर प्रसारित इंटरव्यू के दौरान एंकर ने कामाख्या मंदिर को लेकर कथित रूप से झूठे और आपत्तिजनक बयान दिए। इस इंटरव्यू में सृष्टि रघुवंशी भी मौजूद थीं और उन्होंने एंकर की बातों का समर्थन किया।
पुलिस की कार्रवाई
क्राइम ब्रांच पुलिस स्टेशन में इस संबंध में केस नंबर 04/2025 दर्ज किया गया है। यह मामला भारत के नए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस), 2023 की धाराओं 196(2), 299 और 302 के तहत दर्ज हुआ है। संयुक्त पुलिस आयुक्त अंकुर जैन ने बताया कि आरोपी एंकर, न्यूज चैनल और सृष्टि रघुवंशी को बीएनएसएस की धारा 35(3) के तहत 13 जून को नोटिस भेजकर 23 और 24 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लेकिन, अब तक वे पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं।
धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप
पुलिस का कहना है कि इस इंटरव्यू में किए गए कथित बयान से हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और इससे समाज में शांति व सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचा है। इसी कारण यह मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। कामाख्या मंदिर में हर साल अंबुबाची मेला जैसे धार्मिक आयोजन होते हैं, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं।