‘कैंपस डायरीज’ से लेकर ‘मिसमैच्ड’ तक कॉलेज लाइफ दिखातीं ये वेब सीरीज, क्या आपने देखी हैं?

कॉलेज के दिनों की याद हमारे मन में हमेशा के लिए बसी रहती है, यहां बने दोस्त भी कई बार जिंदगी भर साथ रहते हैं। कॉलेज लाइफ की इन्हीं बातों को कई वेब सीरीज में भी दिखाया गया है। जानिए, ऐसी कुछ सीरीज के बारे में जिनमें कॉलेज की जिंदगी, हॉस्टल में गुजारे गए दिन और खूब सारी मस्ती शामिल है।
हॉस्टल डेज
साल 2019 में रिलीज हुई एक वेब सीरीज ‘हॉस्टल डेज’ में चार दोस्तों की कहानी थी जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं और हॉस्टल में रहते हैं। कॉलेज की जिंदगी की चुनौतियों का सामना करने के अलावा ये लोग खूब एंज्वॉय भी करते हैं। इस सीरीज में निखिल विजय, शुभम गौर, अहसास चन्ना जैसे एक्टर्स नजर आए।
कैंपस डायरीज
कैंपस डायरीज (2022) में भी छह दोस्तों की जिंदगी में आने वाले उतार-चढ़ावों की कहानी दिखी। कॉलेज की जिंदगी उन्हें कैसे जिंदगी के सबक देती है, यही इस सीरीज की कहानी है। इस सीरीज में हर्ष बेनिवाल, सृष्टि रिंदानी जैसे एक्टर्स नजर आए।
काॅलेज रोमांस
‘कॉलेज रोमांस’ का पहला सीजन 2018 में आया था। इस सीरीज में भी तीन दोस्त कॉलेज में प्यार, दोस्ती के खूबसूरत पलों को जीते हैं। सीरीज में गगन अरोड़ा, अपूर्वा अरोड़ा जैसे एक्टर्स नजर आए। सीरीज के कई और सीजन भी आए, जिन्हें ऑडियंस ने पसंद किया।
मिसमैच्ड
सीरीज ‘मिसमैच्ड’ के भी तीन सीजन आ चुके हैं। पहला सीजन 2020 में रिलीज हुआ। इस सीरीज की कहानी प्राजक्ता कोहली के कैरेक्टर के ईद-गिर्द घूमती है। कॉलेज लाइफ, प्यार कैसे उसकी जिंदगी में बदलाव लाता है, यही सीरीज की स्टोरी लाइन है। इस सीरीज में कई और एक्टर्स भी दिखे, जिसमें रोहित सराफ, मुस्कान जाफरी शामिल हैं।