क्या चुनाव वाकई स्वतंत्र और निष्पक्ष हो रहे हैं? कांग्रेस ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य वोटर लिस्ट और पूरक वोटर लिस्ट में इतना बड़ा अंतर क्यों है? इसके अलावा, उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की बैटरी को लेकर भी सवाल खड़े किए।
ईवीएम की बैटरी पर भी पूछे सवाल
मनीष तिवारी ने कहा, ‘जब ईवीएम चुनाव के पूरे दिन इस्तेमाल होती है और फिर तीन-चार दिनों तक स्टोर रूम में रखी जाती है, तो इसकी बैटरी 99 फीसदी तक कैसे रह सकती है?’ उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग इन अहम सवालों का जवाब नहीं दे रहा है।
‘क्या चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हैं?’
उन्होंने आगे कहा, ‘जो भी चुनाव हो रहे हैं, क्या वे वास्तव में स्वतंत्र और निष्पक्ष हैं?’ कांग्रेस सांसद के इन सवालों से एक बार फिर चुनावी प्रक्रिया को लेकर बहस छिड़ गई है। हालांकि, चुनाव आयोग की ओर से अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
ये पहली बार नहीं है, जब विपक्षी दल की तरफ से चुनाव आयोग और ईवीएम पर सवाल उठाया गया है। वहीं कई मौकों पर चुनाव आयोग की तरफ से तमाम दलों की शंकाओं का भी उत्तर दिया गया है। फिलहाल कांग्रेस नेता मनीष तिवारी के इन आरोपों पर आयोग की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आएगी इसका सभी को इंतजार है।