‘पाकिस्तान में आतंक को करेंगे ध्वस्त’, भारत ने पहले ही सख्त संदेश; अब यूएन में करेंगे बेनकाब

नई दिल्ली:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने अपनी कार्रवाई से पहले दुनिया को साफ और सख्त संदेश दे दिया था कि वह पाकिस्तान की सीमा में आतंकी बुनियादी ढांचे पर जोरदार प्रहार करेगा। सूत्रों के मुताबिक, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने 1 मई को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से फोन पर बातचीत की थी। इस दौरान विदेश मंत्री ने उनसे कहा, ‘हम पाकिस्तान में आतंकवादियों पर हमला करेंगे और इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए’। इसके छह दिन बाद ही भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया।
यूएन में ‘नापाक’ का चेहरा करेंगे बेनकाब
इधर, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पूरी तरह से आक्रामक कार्रवाई का रुख अपना लिया है। पहले संघर्ष के मैदान में हर तरीके से पछाड़ने के बाद अब भारत पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर उसका आतंकवाद के समर्थक वाला चेहरा बेनकाब करेगा। जानकारी के मुताबिक, भारत आतंकवाद में पाकिस्तान की संलिप्तता के नवीनतम सबूतों के साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में एक टीम भेजेगा। जानकारी के मुताबिक, अगले सप्ताह यूएनएससीआर 1267 प्रतिबंध समिति की बैठक होगी।
पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने सात मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। जिसमें कई कुख्यात आतंकी भी मारे गए थे। इसके बाद दोनों देशों के बीच हालात बिगड़े और दो दशक बाद चरम पर पहुंच गए। वहीं पाकिस्तान की तरफ से भारत के शहरों को निशाना बनाए जाने के बाद, भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने सभी को नाकाम करते हुए उसका माकूल जवाब दिया। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 14 सैन्य ठिकानों को ध्वस्त कर दिए। इससे घबराए पाकिस्तान ने भारत के सामने सीजफायर का प्रस्ताव रखा, जिसे दोनों देशों ने आपसी चर्चा के बाद लागू कर लिया।