बहू अपर्णा बोलीं- माफी मांगें हनुमानगढ़ी के पुजारी राजूदास, यह ठीक नहीं
अयोध्या: पद्म विभूषण पूर्व रक्षा मंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव पर हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास की ओर से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष और स्व. मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव ने पुजारी राजू दास से माफी मांगने के लिए कहा है।
अपर्णा यादव ने कहा कि यह जो सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट की गई है यह अपने आप को चमकाने के लिए की गई है। इतनी बड़ी पीठ से आप संबंध रखते हैं और इस तरह के कृत्य करते हैं, यह आपसे अपेक्षित नहीं था। अगर आपने ऐसा किया है तो आप उस कृत्य के लिए माफी मांगे।
सार्वजनिक जीवन में इस तरह की अभद्र टिप्पणी वैसे भी नहीं करनी चाहिए, किसी को भी नहीं करनी चाहिए। ऐसा व्यक्ति जो एक परंपरा से आ रहा है उनको तो बिल्कुल इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
दरअसल फेसबुक पर अखिलेश यादव की ओर से मुलायम सिंह की फोटो लगाकर पीडीए के भगवान के दर्शन के बाद कुंभ जाने के लिए कहा गया था। इस पोस्ट को राजू दास ने शेयर कर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।