मुरादाबाद में बनेंगे तीन नए फुट ओवरब्रिज, स्मार्ट सिटी बोर्ड बैठक में यह भी हुआ तय

मुरादाबाद: मुरादाबाद में तीन स्थानों पर जल्द ही फुट ओवरब्रिज (एफओबी) बनेंगे। इससे न सिर्फ लोगों को जाम से राहत मिलेगी, बल्कि सड़क हादसों में भी कमी आएगी। शनिवार को स्मार्ट सिटी की बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया। स्मार्ट सिटी की ओर से शहर की प्रमुख सड़कों पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। इसकी शुरुआत स्टेशन रोड से हो रही है।

इसी महीने यह फुट ओवरब्रिज बनकर तैयार भी जाएगा। एफओबी बनने से स्टेशन के बाहर एक सड़क से दूसरी सड़क तक जाने के लिए लोगों को पुल के रास्ते ही गुजरना होगा। इस ओवरब्रिज से न सिर्फ यात्रियों को स्टेशन आने-जाने में सहूलियत मिलेगी, बल्कि सड़क पार करते समय होने वाले हादसे भी रुकेंगे।

स्टेशन रोड के अलावा गागन तिराहे और हरथला पर भी फुट ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। बैठक में कहा गया कि इन सड़कों पर भारी ट्रैफिक और पैदल यात्रियों की संख्या को देखते हुए फुट ओवरब्रिज का बनाया जाना जरूरी है। यह सभी एफओबी पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत बनाए जाएंगे।

इससे नगर निगम पर वित्तीय बोझ कम पड़ेगा और निजी कंपनियों की भागीदारी से निर्माण कार्य तेजी से पूरा होगा। स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांशु पटेल ने बताया कि स्टेशन क्षेत्र, गागन तिराहा और हरथला जैसे व्यस्त इलाकों में फुट ओवरब्रिज बनने से पैदल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी बेहतर होगी।

मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि प्रमुख सड़कों पर हादसे न हों इसके लिए फुट ओवरब्रिज का होना जरूरी है। इससे लोग सुरक्षित तरीके से सड़क को पार कर सकेंगे। साथ ही यातायात भी प्रभावित नहीं होगा। फुट ओवरब्रिज जिन स्थानों पर बनाया जाएगा, वहां ब्रिज के नीचे से दूसरी ओर जाने का विकल्प नहीं होगा। एफओबी पर दिव्यांगों के लिए भी विशेष इंतजाम किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button