रात 12 बजे आए तूफान ने मचाई तबाही, वृद्ध समेत दो की मौत…जिलेभर की बिजली गुल

कानपुर: कानपुर देहात में देर रात 12 बजे के करीब आई आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश ने पूरे जिले में तबाही मचा दी हैं। जगह-जगह पेड़ और बिजली के खंभे धराशाई हो गए। कई जगह कच्चे घर गिर गए। शिवली में दीवार गिरने से मलबे में दबकर महिला व डेरापुर तहसील के किशौरा में छत गिरने से मलबे में दबकर वृद्ध की मौत हो गई।

बुधवार रात धूल भरी आंधी चलने के साथ बारिश हुई। तेज हवाएं चलने से कई जगह बिजली के तार व खंभे टूट गए। इससे जिले के 47 उपकेंद्र ठप हो गई। सुबह से बिजली निगम के अधिकारी लाइनमैन के साथ मरम्मत कार्य में जुटे हैं। अभी तक जिले में किसी भी उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति चालू नहीं हो सकी है।

दो लोगों की मलबे में दबकर मौत
इधर, रात में तेज तूफान आने से डेरापुर तहसील क्षेत्र के किशौरा निवासी मजीद खां (65) के कच्चे घर की दीवार गिर गई। मलबे में दबने से उनकी मौत हो गई। वहीं, मैथा तहसील के औरंगाबाद में दीवार गिरने से संगीता (32) पत्नी वकील निवासी थाना सिकंदरा की मलबे दबकर मौत हो गई। वह बीमार मां रामवती को देखने आई थीं।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
वहीं, पास में लेटा भाई शंभूशरण पुत्र सियाराम भी घायल हो गए। शिवली के नुनारी बहादुरपुर में दीवार समेत टिनशेड गिरने से पास में सो रही रेखा (30) पत्नी राजेंद्र, बेटा वंश (5)व अंश (8) घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि सभी तहसीलों से जनहानि की रिपोर्ट मांगी गई है। पीड़ितों की हरसंभव मदद की जाएगी।

Related Articles

Back to top button