सड़कों पर उमड़ा भक्ति-आस्था का सैलाब, सुरक्षाकर्मी तैनात, लगे सीसीटीवी कैमरे

अलीगढ़:  महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सड़कों पर गंगा जल ला रहे शिव भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। रामघाट रोड पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का कांवड़ लेकर गुजरना शुरू हो गया। इसको देखते हुए कांवड मार्गों पर सादे कपड़ों में सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।

महाशिवरात्रि के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु खेरेश्वर धाम में जल व दुग्धाभिषेक करते हैं। इसको लेकर मंदिर परिसर सहित आसपास के इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मंदिर परिसर में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग कतार लगेंगी। इसके लिए बैरिकेडिंग लगाई गईं हैं।

24 फरवरी को प्रशासनिक अधिकारियों ने यहां पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों ने मंदिर समिति को जल एवं दुग्धाभिषेक के लिए सभी व्यवस्थाएं समय से पूरा करने के निर्देश दिए। मंदिर प्रबंधन ने डीएम संजीव रंजन व एसएसपी संजीव सुमन को भरोसा दिलाया कि सभी प्रकार की व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाएंगी।

भगवा रंग में रंगा रामघाट रोड, बोल बम के जयकारों से गूंजा
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर रामघाट रोड भगवा रंग में रंग गया है। 24 फरवरी को पूरा रामघाट रोड बोल बम के जयकारों से गूंज उठा। कांव़ड़ियों की सेवा के लिए जगह-जगह शिविर लगाए गए हैं। जहां उनके खाने-पीने और ठहरने की पूरी व्यवस्था की गई है। कांवड़िये ट्रैक्टर-ट्राली पर डीजे लगाकर भोले के भजनों पर नाचते गाते निकल रहे है।

Related Articles

Back to top button