‘हाउसफुल 5’ से पहले देखें बॉलीवुड की ये पांच मल्टीस्टारर फिल्में, शामिल हैं कई बड़े नाम

हाल ही में हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवी किस्त का टीजर जारी किया गया। टीजर के साथ निर्माताओं ने इसके रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी। ‘हाउसफुल 5’ छह जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के टीजर में कुल 18 मुख्य कलाकारों को इंट्रोड्यूस कराया गया है। हालांकि, हिंदी सिनेमा में यह पहली बार नहीं हो रहा है कि कोई बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इससे पहले भी कई मल्टिस्टारर फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। यहां जानते हैं पांच मल्टीस्टारर फिल्मों के बारे में…
शोले
‘शोले’ बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखा है। साल 1975 में रिलीज हुई यह फिल्म मल्टीस्टारर है। ‘शोले’ अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, हेमा मालिनी, जया भादुरी, असरानी, जगदीप और अमजद खान जैसे कलाकारों से सजी थी।
जानी दुश्मन
1979 में रिलीज हुई राजकुमार कोहली की फिल्म ‘जानी दुश्मन’ भी कई बड़े सितारों से सजी थी। हिंदी भाषा की इस हॉरर फिल्म में सुनील दत्त , संजीव कुमार , जीतेंद्र , शत्रुघ्न सिन्हा , विनोद मेहरा , रीना रॉय , रेखा , नीतू सिंह और बिंदिया गोस्वामी जैसे बड़े सितारों ने अभिनय किया है। ‘जानी दुश्मन’ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।