होली पर नेटिजन्स ने सोनाक्षी से पूछा जहीर कहा हैं? अभिनेत्री ने कहा- सिर पर ठंडा पानी डालो

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी तेलुगु डेब्यू फिल्म ‘जटाधरा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच अभिनेत्री ने होली का जश्न मनाया। सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर रंग से सराबोर तस्वीरें शेयर की और फैंस को होली की शुभकामनाएं दी। इस बीच ट्रोलर्स ने भी सोनाक्षी को निशाने पर लेना चाहा, लेकिन सोनाक्षी ने इसका करारा जवाब दिया।
पोस्ट एडिट कर दिया जवाब
दरअसल, शादी के बाद से ही सोनाक्षी अपने पति जहीर इकबाल के साथ ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते आई हैं। यह पहला अवसर है, जब वह अकेले दिखीं। इस पर ट्रोलर्स जहीर के ना होने पर सवाल उठाने लगे। हालांकि, अभिनेत्री इन कमेंट्स से परेशान नही हुईं। उन्होंने अपनी पोस्ट को एडिट करते हुए इसका जवाब दिया।
जहीर के साथ क्यों होली नहीं मना पाईं सोनाक्षी?
अभिनेत्री ने अपनी पोस्ट को एडिट किया और बड़े ही संयम के साथ लिखा, “कमेंट्स में थोड़ा रिलैक्स करो। जहीर मुंबई में हैं और मैं शूटिंग पर हूं। इसलिए साथ में नहीं है। ठंडा पानी डालो सिर पर।” उनकी पोस्ट पर कुछ ही देर बाद जहीर ने भी कमेंट किया और लिखा, “तुम्हें मिस कर रहा हूं बेबी।”
‘जटाधरा’ के सेट से शेयर की तस्वीरें
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन तस्वीरों में रंग से सराबोर दिख रही हैं। यह तस्वीरें उन्होंने ‘जटाधरा’ के सेट से शेयर की। अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “होली है!!! रंग बरसाओ, खुशियां मनाओ!! हैप्पी होली मेरे दोस्तों, जटाधारा की शूटिंग से।” सोनाक्षी और जहीर इकबाल सात साल के रिलेशनशिप के बाद जून 2024 में शादी के बंधन में बंधे। उनकी शादी काफी सुर्खियों में रही। जहीर की सोनाक्षी से पहली मुलाकात सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी।