आशा कार्यकर्ताओं का तेज हुआ विरोध प्रदर्शन, सिर मुंडवाकर की सरकार से मांगें पूरी करने की अपील

तिरुवनंतपुरम:  अपनी मांगों को लेकर पिछले 50 दिन से प्रदर्शन कर रही आशा कर्यकर्ताओं ने सोमवार को केरल सचिवालय के बाहर अपना विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया। जहां उन्होंने सरकार की कथित उदासीनता के खिलाफ विरोध जताते हुए भावनात्मक रूप से अपने बाल कटवा लिए। इतना ही नहीं इनमें एक प्रदर्शनकारी महिला ने तो केरल सरकार के विरोध में अपना सिर भी मुंडवा लिया।बता दें कि आज सुबह जब कई आशा कार्यकर्ता जिले भर से सचिवालय के बाहर प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए तो एक बहुत ही भावुक दृश्य देखने को मिला। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाना शुरू कर दिया। इसके बाद एक महिला प्रदर्शनकारी ने अपने दर्द को जाहिर करते हुए अपने सिर को पूरी तरह से मुंडवा लिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कटे हुए बालों को हाथ में थामते हुए एमजी रोड पर विरोध मार्च निकाला।

महिला ने व्यक्ति किया अपना दर्द
केरल सरकार के विरोध में अपना सिर मुंडवाने वाली महिला ने अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा कि हमारा जीवन मुश्किल हो गया है। यह विरोध उन मंत्रियों के खिलाफ है जो हमारी समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम 232 रुपये रोज पर कैसे जी सकते हैं? साथ ही महिला ने रोते हुए कहा कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानेगी, तो वे सभी यहीं जान दे देंगे।

Related Articles

Back to top button