गाजा पट्टी खाली कराने का ‘ट्रंप प्लान’, इन दो अरब देशों से की फलस्तीनियों को शरण देने की अपील

अमेरिका में 20 जनवरी को नई सरकार ने अपना काम शुरू कर दिया है। चार साल के अंतराल के बाद डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सत्ता में लौट आए हैं। सत्ता में वापसी के बाद डोनाल्ड ट्रंप आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे हैं। ट्रंप ने बीते कुछ दिनों में कनाडा, मैक्सिको जैसे देशों पर टैक्स लगाने की बात कही है, वहीं, ब्रिक्स देशों पर भी उन्होंने निशाना साधा है। वहीं, अब इस्राइल हमास के बीच फिलहाल संघर्षविराम के बीच ट्रंप ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी चर्चा हर ओर शुरू हो गई है। उन्होंने गाजा पट्टी को खाली कराने की बात कही है। इतना ही नहीं ट्रंप ने मिस्र और जॉर्डन से गाजा पट्टी के लोगों को अपने यहां पनाह देने की भी बात कही है।

शनिवार को ट्रंप ने कहा कि वह दोनों अरब देशों के नेताओं से गाजा के लोगों को अपने देश में शरण देने का आग्रह करेंगे, ताकि गाजा में फिर से परिस्थिति को सुधारा जा सके। उन्होंने कहा कि गाजा की आबादी का पुनर्वास “अस्थायी या दीर्घकालिक हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस्राइल के 15 महीने के सैन्य अभियान के चलते इस समय गाजा पूरी तरह से विश्वंस स्थल में तब्दील हो चुका है।

ट्रंप ने कहा कि मैं कुछ अरब देशों के साथ जुड़ना चाहता हूं और एक अलग स्थान पर आवास बनाना चाहता हूं, जहां वे बदलाव के लिए शांति से रह सकें। हालांकि मिस्र, जॉर्डन, इस्राइल या फलस्तीनी अधिकारियों की ओर से अभी इसे लेकर टिप्पणी नहीं आई।

Related Articles

Back to top button