गाजा में नहीं थम रहा मौत का तांडव; मानवीय मदद पाने की कोशिश में मारे गए 73 फलस्तीनी

गाजा पट्टी में अलग-अलग जगहों पर मानवीय मदद तक पहुंचने की कोशिश में 73 फलस्तीनियों की मौत हो गई। इनमें से सबसे ज्यादा मौतें उत्तरी गाजा में हुईं, जहां जिकिम क्रॉसिंग से आ रही मदद तक पहुंचने की कोशिश कर रहे 67 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय और स्थानीय अस्पतालों ने दी है।

अस्पतालों के अनुसार, 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर है। यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका कि इन लोगों की मौत इस्राइली सेना की गोलीबारी से हुई या सशस्त्र गिरोहों की वजह से या दोनों की। लेकिन कुछ चश्मदीदों का कहना है कि इस्राइली सेना ने भीड़ पर गोलियां चलाईं।

उत्तरी गाजा में जो मौतें हुईं, वे ‘गाजा ह्यूमैनिटेरियन फंड’ (जीएचएफ) के मदद वितरण केंद्रों के पास नहीं हुईं। यह अमेरिका और इस्राइल समर्थित संस्था है और फलस्तीनियों को खाद्य सामग्री वितरित है। चश्मदीदों और स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि इस संस्था की सहायता पाने की कोशिश करते समय सैकड़ों लोग पहले भी इस्राइली गोलीबारी में मारे जा चुके हैं।

इस्राइली सेना ने रविवार को हुई इन मौतों पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है। इस बीच, रविवार को इस्राइली सेना ने मध्य गाजा के हिस्सों को खाली करने के आदेश जारी किए हैं। ये वे इलाके हैं, जहां अब तक जमीन पर सैन्य कार्रवाई बहुत कम हुई है। इस आदेश से दीर अल बलाह और दक्षिणी शहरों राफा और खान यूनिस के बीच संपर्क कट जाएगा।

Related Articles

Back to top button