‘गेम चेंजर’ के ट्रेलर को लेकर फैन ने मेकर्स को दी धमकी, ‘नए साल तक रिलीज नहीं किया तो करूंगा…’

राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ का ट्रेलर रिलीज में हुई देरी के बाद एक फैन का रिप लेटर वायरल हो रहा है। एक फैन ने रिप लेटर लिखा है। इसमें उसने शिकायत की है कि गेम चेंजर के ट्रेलर को लेकर कोई अपडेट नहीं है, जिसके कारण उसने ये लेटर लिखा है।

फैन ने दी मेकर्स को धमकी
इस दिवाने फैन ने अपने रिप लेटर में मेकर्स को धमकी दे डाली है कि अगर गेम चेंजर के ट्रेलर को नए साल तक रिलीज नहीं किया गया तो वह सुसाइड कर लेगा। ये पेपर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। रामचरण और कियारा आडवाणी के फैंस बेसब्री से गेम चेंजर के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं।

अगले साल रिलीज होगी फिल्म
‘गेम चेंजर’ का निर्देशन शंकर ने किया है। यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी। श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस, दिल राजू प्रोडक्शंस और जी स्टूडियो के बैनर तले दिल राजू और सिरीश द्वारा निर्मित इस फिल्म में कियारा आडवाणी और रामचरण के अलावा अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत और समुथिरकानी जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

विदेशों में भी हो रहा है फिल्म का प्रमोशन
‘गेम चेंजर’ का प्रमोशनल टूर अमेरिका में शुरू हो चुका है और बहुत जल्द भारत में भी प्रमोशन शुरू हो जाएगा। इस बीच खबर आ रही है कि राम चरण मुंबई में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में शामिल होंगे। वह सलमान के रियलिटी शो में गेम चेंजर का प्रमोशन करेंगे।

Related Articles

Back to top button