छात्राओं के 60 गंदे वीडियो… 2008 में जागा शैतानी दिमाग; पत्नी भी थी परेशान

हाथरस:  हाथरस में पीसी बागला डिग्री कॉलेज के अनुशासन अधिकारी व भूगोल विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रजनीश कुमार की गिरफ्तारी के बाद उसकी सारी करतूतें एक-एक करके सामने आने लगी हैं। पुलिस ने उक्त आरोपी के कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल बरामद किया है। उनका डेटा रिकवर किया गया तो उसमें पुलिस को करीब 60 अश्लील वीडियो मिले थे। उसके आगे डेटा रिकवरी के प्रयास जारी हैं। पूछताछ में कबूल किया है कि 2008 में सबसे पहले अपने घर में रिश्ते के लिए आई युवती के शारीरिक संबंध बनाए गए थे। इस घटना के बाद से ही उसका शैतानी दिमाग सक्रिय हुआ था।

13 मार्च को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक पीड़ित छात्रा के नाम से शिकायती प्रार्थना पत्र मय आडियो/वीडियो सीडी संलग्न सहित प्राप्त हुई। इस सीडी की जांच में पाया गया कि पीसी बागला डिग्री कॉलेज में नियुक्त भूगोल प्रवक्ता रजनीश कुमार द्वारा कॉलेज की अनेकों छात्राओं के साथ कॉलेज एवं अपने घर पर उनका यौन शोषण करते हुए शारीरिक दुष्कर्म किया गया है, जिसके फोटो वीडियो स्वयं आरोपी प्रवक्ता रजनीश कुमार द्वारा अपने मोबाइल फोन एवं लैपटाप से बनाकर छात्राओं का निरंतर यौन शोषण किया गया है।

इस मामले में थाना हाथरस गेट पर नियुक्त उप-निरीक्षक सुनील कुमार, चौकी इंचार्ज आद्यौगिक क्षेत्र के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया।पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में तीन टीमों का गठन किया और मामले की जांच सहित आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। मुकदमा दर्ज होते ही मामला सुर्खियों में आ गया।

2008 में रिश्ते के लिए आई युवती से संबंध बनाने के बाद शुरू हुआ दरिंदगी का सिलसिला
19 मार्च की रात को पुलिस ने प्रयागराज के सुभाष चौक थाना क्षेत्र सिविल लाइन से प्रोफेसर रजनीश कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि उक्त आरोपी प्रोफेसर गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत प्राप्त करने के लिए प्रयागराज पहुंचा था। पूछताछ में सामने आया कि उक्त आरोपी द्वारा 2008 में सबसे पहले अपने घर में रिश्ते के लिए आई युवती के शारीरिक संबंध बनाए गए थे।

उन संबंधों की रिकॉर्डिंग घर में लगे कम्प्यूटर के वेबकैम से की थी। उसके बाद उक्त आरोपी प्रोफेसर रजनीश कुमार ने घर व महाविद्यालय परिसर में छात्राओं को यौन शोषण करना शुरू कर दिया।यहां तक कि अपने पद का प्रभाव दिखाते हुए महाविद्यालय में कार्यरत एक चुतर्थ श्रेणी कर्मचारी का यौन शोषण किया और उसकी वीडियो भी बनाई। करीब 17 साल से प्रोफेसर रजनीश कुमार छात्राओं का यौन शोषण कर वीडियो बनाता था। पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button