जमीन हथियाने के लिए भाभी ने प्रेमी से करवाई देवर की हत्या, चापड़ से किए कई वार

हरिद्वार: हरिद्वार में सिडकुल थाना क्षेत्र के डालूवाला-मजबता में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। हत्या युवक की ही भाभी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त से करवाई थी। महिला का पति अपने हिस्से की जमीन बेचकर पत्नी और बच्चों को लेकर हैदराबाद चला गया था।

देवर के रास्ते से हटने के बाद घर और गांव की जमीन हथियाने और प्रेमी से मिलने का रास्ता साफ करने के लिए हत्या की साजिश रची थी। पुलिस आरोपी सोनिया, छोटो और अकबर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चापड़, मोपेड भी बरामद कर ली है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 18 जुलाई को डालूवाला मजबता में सड़क किनारे झाड़ियों में नीटू पुत्र भूरी सिंह निवासी खालाटीरा का शव मिला था। हैदराबाद में रहने वाले नीटू के भाई राकेश ने 20 जुलाई को यहां पहुंचकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर मनोहर सिंह भंडारी की अगुवाई में टीम गठित कर खुलासे के लिए लगाई।

सीसीटीवी कैमरों के साथ ही कॉल डिटेल खंगालने पर सुराग मिलने पर सोमवार को आरोपी छोटा और अकबर निवासीगण हजाराग्रांट, सोनिया निवासी खालाटीरा थाना सिडकुल को गिरफ्तार कर लिया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने नीटू की हत्या को अंजाम देने की बात कबूल कर ली।

Related Articles

Back to top button