तालाब में डूबकर दो मासूम भाइयों की मौत, खेल खेल में बत्तख पकड़ने के दौरान हुआ हादसा

सीतापुर :सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र के देवकलिया गांव में दो मासूम भाई खेल-खेल में बत्तख पकड़ने के दौरान तालाब में डूब गए। गहरे पानी मे डूबकर दोनों भाइयों की मौत हो गई। सूचना पर परिजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद मासूमों के शवों को बाहर निकाला। पुलिस मौके पर पहुंच रही है।

सदरपुर थानाक्षेत्र के देवकलिया निवासी परिजनों के मुताबिक इलियास का पुत्र तैमूर (5) कमलापुर इलाके के खानपुर निवासी फुफेरे भाई अर्श (5) के साथ गांव के बाहर तालाब किनारे खेल रहा था। इस दौरान दोनों की नजर तालाब में गांव में पली बत्तख पर पड़ी।

बत्तख को देख दोनों भाई पकड़ने के लिए आगे बढ़ गए। इसी दौरान अचानक तालाब में चले गए और फिसलकर गहरे पानी में पहुंच गए। ग्रामीणों की मानें तो हादसे के समय कोई भी आसपास मौजूद नहीं था। कुछ देर बाद परिजन ढूंढते हुए पहुंचे तो देखा कि दोनों बच्चों के शव गहरे तालाब के बीच में उतरा रहे हैं। काफी प्रयास के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका। एक साथ दो बच्चों की मौत पर परिवार में कोहराम मचा है।

Related Articles

Back to top button