देवेंद्र शर्मा को अलीगढ़ के मुकदमों में तलब कराने की तैयारी, चल रहे हैं पांच मुकदमे

अलीगढ़: दिल्ली पुलिस द्वारा जेल भेजे गए 100 से ज्यादा हत्या के आरोपी व कई मुकदमों में सजा पा चुके डॉ. देवेंद्र उर्फ डॉक्टर डेथ को अब अलीगढ़ जिले के मुकदमों में भी तलब कराने के प्रयास होंगे। इसके लिए अभियोजन टीम की मदद से पहले यह जानने का प्रयास होगा कि उसके अपने जिले से जुड़े मुकदमों की ताजा स्थिति क्या है।
छर्रा के पुरैनी के रहने वाले डॉक्टर डेथ पर अलीगढ़ जिले में कुल पांच मुकदमे अब तक प्रकाश में आए हैं। उनमें एक मुकदमा सिर्फ हत्या का है, जिसके विषय में जानकारी ये है कि उसकी जांच बाद में बुलंदशहर चली गई थी। अब इन पांचों मुकदमों की वर्तमान में क्या स्थिति है, ये जानने का प्रयास हो रहा है। कितने मुकदमों में वह जमानत पर है, कितने में वांछित है, इन मुकदमों में जेल गया या नहीं? ये जानकार उनमें आगे तलब कराने की प्रक्रिया कराई जा सकती है। बता दें कि इस पर क्राइम रिकॉर्ड का पहला मुकदमा छर्रा में हुआ था। इसके अलावा दो मुकदमे 2014 के हैं। एसपी देहात का कहना है कि इस विषय में जानकारी जुटाने के बाद कदम उठाया जाएगा।