प्रवेशोत्सव के दिन प्रधानाचार्य के निर्देश पर बंद किया था स्कूल का गेट, जांच में सही पाए गए आरोप

हरिद्वार: प्रवेशोत्सव के दिन राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जमालपुर कलां के गेट प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार बर्थवाल के निर्देश पर बंद किए गए थे। ये आरोप खंड शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट में सही पाए गए हैं। उन्होंने कार्रवाई के लिए रिपोर्ट मुख्य शिक्षा अधिकारी को भेज दी है। अब प्रधानाचार्य पर विभागीय कार्रवाई हो सकती है।

21 अप्रैल को प्रदेशभर में प्रवेशोत्सव मनाया गया था। उस दिन सरकारी स्कूलों में बच्चों के नए प्रवेश भी लिए गए थे, लेकिन राजकीय उच्चत्तर माध्यामिक विद्यालय जमालपुर कलां के गेट ही अभिभावकों के लिए नहीं खोले गए थे। इस वजह से बच्चों के सरकारी स्कूल में प्रवेश के लिए पहुंचे अभिभावक स्कूल के गेट के बाहर ही खड़े रहे थे।

स्कूल में प्रवेश नहीं होने से बच्चे और अभिभावक इंतजार करने के बाद लौट गए थे। इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी को जांच अधिकारी बृजपाल सिंह राठौर को नामित किया था। उन्होंने स्कूल में पहुंचकर जांच पड़ताल की।

प्रधाधानाचार्य, एसएमसी अध्यक्ष, शिक्षक, शिक्षिका व छात्र-छात्राओं से पूछताछ की गई। जांच में पाया गया कि 21 अप्रैल को प्रवेशोत्सव के दिन विद्यालय में प्रवेश उत्सव के दौरान स्कूल के मुख्य द्वार पर परिचारक की ड्यूटी लगाई गई थी। परिचारक को प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार बर्थवाल की ओर से निर्देशित किया गया था कि विद्यालय में छात्र प्रवेश के लिए सीट रिक्त नहीं है की सूचना से अभिभावकों को अवगत करा दें।

ये सूचना परिचारक की ओर से बंद गेट पर ही अभिभावकों को दी जा रही थी, फिर भी अभिभावकों की ओर से अपने बच्चों को प्रवेश के लिए स्कूल के गेट पर कुछ समय इंतजार किया गया, क्योंकि प्रधानाचार्य के निर्देश पर स्कूल का गेट ही नहीं खोला गया था। इससे स्कूल में अभिभावक अपने बच्चों के प्रवेश नहीं करा सके।

Related Articles

Back to top button