मुंबई का रियल एस्टेट बाजार देशभर के डेवलपर्स का खींच रहा ध्यान, लग रहे बड़े दांव

मुंबई के रियल स्टेट बाजार में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिल रही है। मुंबई में जहां नए प्रोजेक्ट तेजी से बन रहे हैं, वहीं रिडेवलपमेंट प्रोजक्ट में भी तेजी आई है। देश की वित्तिय राजनधानी में देश भर के डेवलपर्स आकर्षित हो रहे हैं। जिसकी वजह से कीमतें और प्रोजेक्ट के आकार दोनों की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है।

यह विकास व्यापाक मांग से प्रेरित
यह विकास दर इसकी घनी आबादी की वास्तविक मांग से प्रेरित है। उद्योग के जानकारों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में मुंबई से बाहर के कुछ प्रमुख डेवलपर्स ने शहर के उच्च दांव वाले रियल्टी क्षेत्र में रणनीतिक कदम उठाए हैं। यह डेवलपर्स मुंबई में प्रोजेक्ट के आकार, मूल्य लाभ और व्यापक मांग के आधार पर यहां के रियल स्टेट बाजार में रुचि दिखा रहे हैं।

उत्तर भारतीय डेवलपर्स की एंट्री
नियोलिव के संस्थापक और सीईओ मोहित मल्होत्रा कहते हैं कि मुंबई का रियल स्टेट क्षेत्र भविष्य में सबसे हॉट बना रहेगा। मुंबई अपनी गतिशील अर्थव्यवस्था, विविध रोजगार के अवसरों और तेज बढ़ती आबादी की वजह से इसे आकर्षित कर रहा है। इस वजह से यहां पर आवास की मजबूत मांग बनी रहने की संभावना है। हाल ही में मुंबई के रियल एस्टेट बाजार में एल्डेको ग्रुप, आशियान हाउसिंग जैसे उत्तर भारतीय डेवलपर्स के साथ डीएलएफ ने भी प्रवेश किया है। यह ग्रुप दिल्ली एनीसीआर और दूसरे शहरों में अधिक रुचि रखते हैं। रियल स्टेट कंपनी डीएलएफ को रेरा से प्रीमियम आवसीय प्रोजक्ट के लिए मंजूरी मिल गई है। यह प्रोजेक्ट अंधेरी के पॉश इलाके में बनेगा और इसको अगले दो हफ्तों में प्रोजक्ट को लॉन्य किए जाने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button