लाल सागर में यमन के पास जहाज पर हमला, गोलीबारी और रॉकेट दागे गए; सुरक्षा बलों ने दिया जवाब

यमन के तट के पास लाल सागर में एक जहाज पर रविवार को हमला हुआ। ब्रिटेन की निगरानी एजेंसी यूनाइटेड किंगडम समुद्री व्यापार संचालन (यूकेएमटीओ) ने बताया कि कुछ हथियारबंद लोगों ने जहाज पर गोलियां चलाईं और रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) से हमला किया।
स्थिति अभी भी नियंत्रण में नहीं है- ब्रिटिश एजेंसी
अभी तक यह साफ नहीं है कि इस हमले के पीछे कौन है, लेकिन यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पूरा मध्य पूर्व पहले से ही तनाव में है- जैसे इस्राइल-हमास युद्ध, ईरान-इस्राइल संघर्ष और अमेरिका की तरफ से ईरान के परमाणु ठिकानों पर हवाई हमला। इस मामले में यूकेएमटीओ ने बताया कि जहाज पर तैनात सुरक्षा बलों ने जवाबी फायरिंग की है और ‘स्थिति अभी भी नियंत्रण में नहीं है।’ एजेंसी ने कहा कि अधिकारियों की तरफ से जांच की जारी है।
हूती विद्रोहियों पर हमले की आशंका
यमन के हूती विद्रोही पिछले कई महीनों से इस क्षेत्र में वाणिज्यिक और सैन्य जहाजों को निशाना बना रहे हैं। उनका दावा है कि वे गाजा में इस्राइल के हमले के विरोध में ऐसा कर रहे हैं। एक जानकारी के मुताबिक, नवंबर 2023 से जनवरी 2025 तक हूतियों ने 100 से ज्यादा जहाजों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए। इनमें से दो जहाज डूब गए और चार नाविकों की मौत हुई। इस कारण लाल सागर के व्यापार मार्ग पर असर पड़ा, जहां हर साल लगभग 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का व्यापार होता है।