सज-धज के शादी में जाने को निकले पति-पत्नी और बेटी, रास्ते में हुआ मौत से सामना; अकेला रह गया राममूर्ति

पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। रविवार दोपहर 3:30 बजे शहर के असम चौराहे पर ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार मां और सात माह की बेटी की मौत हो गई। बाइक चला रहा पति गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मां-बेटी का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।

शादी में शामिल होने जा रहे थे तीनों
बीसलपुर कोतवाली के गांव भदारा निवासी राममूर्ति अपनी पत्नी चांदनी वर्मा (24) और सात माह की पुत्री सौम्या के साथ न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव जोहना पुरी में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे। बीसलपुर-पीलीभीत मार्ग से शहर के असम चौराहे के पास पहुंचते ही बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में चांदनी और मासूम सौम्या की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पति राममूर्ति गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। असम चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल भिजवाया गया।

मौत से मचा कोहराम
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। पीछे से मृतक के अन्य रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए। हादसे में मौत की जानकारी लगते ही रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। जानकारी मिलते ही सुनगढ़ी इंस्पेक्टर पवन कुमार पांडेय के अलावा कोतवाल राजीव कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों का शव पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल को मार्चरी भिजवाया। इंस्पेक्टर पवन कुमार पांडेय ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो साल पहले हुई थी चांदनी की शादी
मृतक चांदनी का मायका बीसलपुर क्षेत्र में ही है। दो साल पूर्व ही उसकी शादी राममूर्ति के साथ हुई थी। शादी के बाद पुत्री सौम्या का जन्म हुआ। तीनों लोग खुशी-खुशी शादी में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे। इस दौरान ट्रक काल बनकर आ गया। हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई। सूचना पर परिजनों की जिला अस्पताल में भीड़ उमड़ पड़ी।

Related Articles

Back to top button