रैपर बादशाह के साथ क्या है हानिया आमिर का कनेक्शन? पाकिस्तानी अदाकारा ने आखिर तोड़ दी चुप्पी

पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर खूब चर्चा में रहती हैं। भारत में भी उनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है। चर्चित सिंगर और रैपर बादशाह के साथ अपनी दोस्ती को लेकर भी हानिया खबरों में रहती हैं। यूं तो मीडिया रिपोर्ट्स में दावे दोनों के रिलेशनशिप के दावे किए जाते हैं। मगर, बादशाह इस बात को खुद स्पष्ट कर चुके हैं कि वे और हानिया अच्छे दोस्त हैं। अब हानिया ने बादशाह के साथ अपने कनेक्शन पर बात की है।

बादशाह के साथ है ये रिश्ता
हाल ही में हानिया ने रैपर व सिंगर बादशाह के साथ अपने कनेक्शन पर बात की। दरअसल, दोनों के बीच रिलेशनशिप की खबरें आती रही हैं। इसके अलावा हानिया को बादशाह के कॉन्सर्ट में भी देखा गया और उन्होंने इवेंट की क्लिप अपनी इंस्टा स्टोरीज पर भी शेयर की थी। हालिया बातचीत में हानिया ने सिंगर के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात की और बादशाह को अपना दोस्त बताया।

भारत की इस जगह घूमना पसंद करेंगी हानिया
हानिया आमिर ने Mashable Middle East से बातचीत में बादशाह के बारे में बात करने के साथ-साथ यह भी बताया कि वे भारत में किस जगह जाना चाहती हैं। दरअसल, उनसे पूछा गया कि भारत में वे किस जगह जाना पसंद करेंगी? इस पर अदाकारा ने कहा, ‘चंडीगढ़’। इसके बाद जब इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने जवाब दिया, ‘क्योंकि उनके दोस्त बादशाह इस जगह से हैं, इसलिए वे चंडीगढ़ घूमना पसंद करेंगी’।

Related Articles

Back to top button