दिल्ली के होटल में छिपा था 50 हजार रुपये का इनामी, एसटीएफ बरेली के साथ पीलीभीत पुलिस ने दबोचा

पीलीभीत:  विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाला 50 हजार का इनामी आरोपी पीलीभीत पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी दिल्ली के उत्तमनगर में स्थित एक होटल में छिपा था। आरोपी पर अलग-अलग थानों में पांच मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी का चालान भेजा है।

एएसपी विक्रम दहिया ने बताया कि अमरिया थाने के गांव पिंजरा वमनपुरी निवासी मनोज कुमार भारती पर अमरिया, घुंघचाई और माधोटांडा थाने में लोगों को विदेश भेजने और नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी के मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।

अमरिया और एसटीएफ फील्ड यूनिट बरेली की संयुक्त टीम ने दबिश देकर दिल्ली के होटल से इनामी मनोज कुमार को दबोच लिया। उन्होंने बताया कि इनामी आरोपी को दिल्ली के बिंदापुर थाना क्षेत्र के होटल त्वमेव पंखा रोड उत्तमनगर से पकड़ा गया है। आरोपी होटल में छिप कर रह रहा था।

मुकेश नाम बताकर किया गुमराह करने का प्रयास
एएसपी ने बताया कि आरोपी को रिसेप्शन काउंटर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पहले तो उसने अपना नाम मुकेश बताया। सख्ती करने पर वास्तविक पहचान मनोज कुमार स्वीकार कर ली। पुलिस से बचने के लिए वह पहचान छिपाकर लखनऊ, अन्य शहरों और दिल्ली में रह रहा था। आरोपी का चालान न्यायालय भेजा गया है।

ठगी के मामलों में अभियान चला रही पुलिस
विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामलों को लेकर पुलिस सख्त है। जिले में 100 से अधिक मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। कई लोगों को जेल भी भेजा गया। इस तरह के मामले लगातार सामने भी आ रहे हैं। ठगों ने कई परिवारों की जमीन, जेवर और अन्य सामान तक बिकवा दिया है। रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी तक दी।

Related Articles

Back to top button