पंजाब किंग्स को मिला मैक्सवेल का रिप्लेसमेंट, बिग बैश लीग के शीर्ष स्कोरर को अपनी टीम में किया शामिल

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को ग्लेन मैक्सवेल का रिप्लेसमेंट मिल गया है। टीम ने रविवार को मिच ओवेन को चोटिल मैक्सवेल का रिप्लेसमेंट बनाया। ओवेन बिग बैश लीग 2024/25 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। मैक्सवेल चोट की वजह से पंजाब के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए। मैक्सवेल की अंगुली में चोट लगी थी। स्कैन करने पर पता चला कि मैक्सवेल की अंगुली टूट गई है।
आईपीएल की विज्ञप्ति में बताया गया है कि ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया के मिच ओवेन ने 34 टी20 खेले हैं और 646 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 108 का उच्चतम स्कोर शामिल है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के नाम 10 टी20 विकेट भी हैं। मिच ओवेन तीन करोड़ रुपये में पीबीकेएस में शामिल होंगे। वहीं, मैक्सवेल को मेगा नीलामी में पंजाब ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था।
मैक्सवेल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में चोट लगी थी। इस मैच में वह सात रन बनाकर आउट हो गए थे। चेन्नई के खिलाफ मैच के बाद स्टोइनिस ने ‘जियोस्टार’ से कहा, ‘बदकिस्मती से मैक्सवेल की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया है। उन्हें लगा नहीं था कि चोट इतनी गंभीर होगी, लेकिन ऐसा ही है। उनका स्कैन कराया गया और नतीजा अच्छा नहीं है। लगता है कि वह अब आगे इस टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे।’
ओवर बिग बैश के पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 11 मैचों में 45.20 की औसत से 452 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 203.60 का रहा था। ओवेन ने 35 चौके और 36 छक्के लगाए थे। 108 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा था। पिछले सीजन ओवेन ने तीन विकेट भी लिए थे।